छत्तीसगढ़ में खंगाले 'एलियन' के निशान - Gyan Ganga ज्ञान गंगा

Gyan Ganga ज्ञान गंगा

Gyan Ganga{ ज्ञान गंगा }

Knowledge about CAD CAM CAE Software & CNC Machines

Girl in a jacket

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, 21 March 2017

छत्तीसगढ़ में खंगाले 'एलियन' के निशान



सिरपुर में ऐसे अवशेष मिले हैं, जो इस बताते हैं कि हजारों साल पहले मनुष्य विज्ञान का प्रयोग करते रहे होंगे(प्रतीकात्मक फोटो))

रायपुर: छत्तीसगढ़ का इतिहास अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है. यहां के सिरपुर की पुरातात्विक खुदाई में ढाई हज़ार साल पुराने कई ऐसे अवशेष मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि हजारों साल पहले भी मनुष्य विज्ञान का भलीभांति प्रयोग करते रहे होंगे. सिरपुर में मिला प्राचीन भूकंप-रोधी सुरंग टीला इसका बेजोड़ नमूना है. इसके साथ ही खुदाई में एलियन यानी दूसरे ग्रहों के प्राणियों की भी मौजूदगी के सबूत मिले हैं. सिरपुर से जुड़े इन्हीं सब रहस्य को खंगालने और उन पर डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए अमेरिका की एंशिएट एलियन (जार्जिया) की टीम पहुंची. टीम ने वरिष्ठ पुरातत्वविद् पद्मश्री डॉ. अरुण शर्मा के नेतृत्व में सिरपुर क्षेत्र की शूटिंग की.
गौरतलब है कि डॉ. शर्मा ने ही सिरपुर की खुदाई का पूरा नेतृत्व किया था. डॉ. शर्मा ने बताया कि यूएसए की टीम ने सुबह से शाम तक सिरपुर के विभिन्न हिस्सों की शूटिंग की. डॉ. शर्मा ने बताया कि विदेशों में भी लोगों द्वारा दूसरे ग्रहों से आई हुई उडनतश्तरियां समय-समय पर देखे जाने के समाचार मिलते ही रहते हैं. इस तरह की बातों को काल्पनिक नहीं कहा जा सकता, क्योंकि समय-समय पर उनके प्रमाण मिलते गए हैं.

उन्होंने बताया कि सिरपुर उत्खनन में बाजार क्षेत्र से करीब 2600 वर्ष पुरानी पकाई हुई मिट्टी के पुतले मिले हैं, जिन्हें सामान्य खिलौना नहीं कहा जा सकता. इनमें कुछ ऐसे हैं, जो पश्चिमी देशों में मिले एलियंस के नाम से विख्यात मूर्तियों के ही समान हैं. कुछ में तो एलियंस के चेहरों और मास्क में इतनी समानता है कि इन्हें आज से 2600 वर्ष पहले सिरपुर के कलाकारों ने बनाया, जबकि उनका विदेशों से कोई संबंध ही नहीं था.

डॉ. शर्मा बताते हैं कि जब कुछ पाश्चात्य वैज्ञानिक सिरपुर आए, तब उन्हें इन मूर्तियों को दिखाया गया तो वे भी उनकी कल्पना एवं सिरपुर के कारीगर की कल्पना में समानता से आश्चर्यचकित हो गए. उनका मानना है कि जब तक बनाने वाले इन एलियन को नहीं देखा होगा, तब तक ऐसी सौ प्रतिशत समानता नहीं आ सकती. इससे साफ जाहिर है कि सिरपुर जैसे संपन्न एवं विकसित वाणिज्यिक इलाके में दूसरे ग्रहों के ये प्राणी आए होंगे.


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Welcome to Gyan Ganga